Uttar Pradesh

कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता वादकारी में मारपीट, वीडियो वायरल

कलेक्ट्रेट परिसर में मारपीट

फर्जी कूटरचित वकालतनामा लगाने का आरोप

झांसी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट परिसर में वादकारी और महिला अधिवक्ता के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि उसके नाम का फर्जी व कूटरचित वकालतनामा बनाकर लगाया गया था। जानकारी लेने पर उसके साथ मारपीट की गई।

जानकारी के मुताबिक महिला अधिवक्ता प्रभा विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि आज उसे सूचना मिली कि चकबंदी न्यायालय में महिपाल नाम के व्यक्ति ने फर्जी कूट रचित तरीके से उसका वकालतनामा लगाकर न्यायालय में बाद दायर कर दिया है। जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंची तो वहां महिपाल से बातचीत की और उससे ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा। इस पर वह भड़क उठा महिपाल ने हाथ में जूता उठाकर उसके साथ मारपीट कर दी। किसी प्रकार वह भाग कर जान बचाकर अपने साथियों को मौके पर बुलाया तो उनके साथ भी मारपीट की। वहीं अभी दूसरे पक्ष ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं कि आखिर वादकारी और अधिवक्ता में मारपीट होने का वास्तविक क्या कारण है।

इनका है कहना

इस मामले में नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया