Bihar

देसी कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

देशी कट्टा लहराता युवक

भागलपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र कासिमपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर डीजे की धुन पर डांस कर रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन इस वीडियो में युवक निडर होकर कट्टा लहराता नजर आ रहा है।

इस मामले को लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि वीडियो प्रकाश में आया है। इसके संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और गोराडीह थाना को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों के बीच यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच कब तक पूरी होती है और आरोपी युवक के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top