Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर दारोगा की चुंदरी चोरी का वीडियो, पुलिस महकमे में हड़कंप

दारोगा द्वारा चुंदरी चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन विन्ध्यवासिनी मंदिर के सन्निकट सप्तऋषि पथ पर बने नए विशिष्ट मार्ग की एक दुकान में कथित रूप से एक दारोगा द्वारा चुंदरी चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि “दारोगा जी चोर हो गए।”

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी की पहचान और पुष्टि को लेकर विभागीय जांच शुरू हो गई है। चूंकि मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस अधिकारी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कह रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग इसे कानून-व्यवस्था की साख पर धब्बा करार दे रहे हैं।

क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है और इसकी जांच कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय को सौंपी गई है। कोतवाल ने बताया कि उस समय दुकान पर मौजूद दुकानदार की रात्रि ड्यूटी होने के चलते अब तक उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है। साथ ही, वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की भी तलाश की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन नवरात्र जैसे धार्मिक अवसर पर ऐसे प्रकरण ने जनमानस में आक्रोश और आश्चर्य दोनों ही पैदा कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top