Uttar Pradesh

विद्यालय में राजनीतिक संदेश वाले गाने पर हुए डांस का वीडियो वायरल, कार्रवाई की उठी मांग

ताली बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हेडमास्टर

आज़मगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पूरे यूपी के आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर में हुए डांस का वीडियो अब वायरल हो रहा है। विद्यालय में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कोई गीत चलाया गया जिस पर बच्चों ने डांस किया। वीडियो में मासूम बच्चे इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जबकि प्रधानाध्यापक सुनील यादव बच्चों के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियाे वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू हो गयी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने इस मामले में जिला प्रशासन से तत्काल अध्यापकों के निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह की हरकत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। देशभक्ति के अवसर पर बच्चों को इस तरह के राजनीतिक संदेश पर डांस कराना अनुचित और शर्मनाक है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव, सहायक अध्यापक देवलास प्रजापति सहित सभी दोषी अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाए। वहीं इस मामले में बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top