पश्चिम मेदिनीपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो नाबालिग लड़कों को दिनदहाड़े रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार उनके हाथ में एक बंदूक जैसी कोई वस्तु भी थी। शुक्रवार शाम यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, (Udaipur Kiran) वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार, दांतन दो नंबर ब्लॉक के रसूलपुर गांव में शुक्रवार अपराह्न दो नाबालिग लड़के गांव की एक दुकान से माचिस खरीदने गए थे। आरोप है कि दुकान बंद होने के कारण उन्होंने जबरदस्ती दुकान में घुसने और उसमें तोड़फोड़ करने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने लोगों को डराने के लिए अपने हाथ में मौजूद बंदूक लहराई।
इस हरकत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों लड़कों को पकड़ लिया, उन्हें रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की। यह पूरी घटना किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दांतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों लड़के दांतन के साबरा इलाके के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिगों के पास जो बंदूक थी, वह असली नहीं थी बल्कि एक एयरगन थी, जिसे वे केवल डराने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि राज्य में अपराध और अराजकता बढ़ती जा रही है। वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को अप्रत्याशित बताया है।
स्थानीय तृणमूल नेता बुद्धदेब मंडल ने कहा, “यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। बच्चों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, कानून अपना काम करेगा।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
