Uttar Pradesh

खाद की कालाबाजारी का वीडियो वायरल, कृषि विभाग ने जांच बैठाई

फोटो

औरैया, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अयाना कस्बे में खाद की कालाबाजारी का मामला उजागर होने से किसानों में भारी रोष है। बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कस्बे के पुराना थाना के सामने खुशी इंटरप्राइजेज नाम से संचालित प्राइवेट दुकान से ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद की बोरियां लादी जाती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में करीब 40 बोरियां ट्रॉली में भरी जा रही हैं।

वीडियो में बोरी लादने वाला युवक स्वयं को जसवंत निवासी सड़रापुर का किसान बताता है। उसने स्पष्ट कहा कि खाद की किल्लत के कारण किसान मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे और अन्य किसानों को एनपीके खाद 1500 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बेची गई है। आमतौर पर यह खाद सरकारी दरों पर कहीं सस्ती उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन निजी दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी कर दोगुनी से अधिक कीमत वसूली जा रही है।

इस खुलासे से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश फैल गया है। किसानों का कहना है कि खेती पहले से ही महंगी होती जा रही है। खाद जैसी बुनियादी जरूरतों की कालाबाजारी से उनकी लागत और बढ़ जाएगी। किसानों ने प्रशासन से इस तरह की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी और संबंधित विक्रेता को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। यदि कालाबाजारी की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top