CRIME

युवती की पिटाई का वीडियाे वायरल, सौतेली मां, पिता व भाई पर रिपोर्ट दर्ज

हमीरपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिता द्वारा पुत्री के साथ की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुत्री ने सौतेली मां, पिता और भाई पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शनिवार को युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ला निवासी समीक्षा शर्मा पुत्री चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि उसके पिता ने दो पुत्रियां और एक पुत्र के होते हुए दूसरी शादी कर ली थी। उसके बाद से ही घर में कलह मची हुई है। आरोप लगाया कि उसकी सौतेली मां और पिता लगातार उसे प्रताड़ित करते हैं। वहीं उसका भाई भी पिता के पक्ष में खड़ा हो गया है। उसे न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि अब उसके स्वजन उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को पिता ने उसके साथ लाठी से जमकर मारपीट की। उसने वीडियो बनाया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर सौतेली मां सहित पिता व पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top