मुंबई, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि भारत के लिए विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की जीत, खेल के क्षेत्र में प्रवेश करने वाली कई बेटियों के लिए प्रेरणा होंगी। उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव को 2 करोड़ 25 लाख रुपये देकर सम्मानित किया, जबकि कोच अमोल मजूमदार को 22 लाख 50 हजार रुपये और उनके सभी सहयोगियों को 11-11 लाख रुपये और एक स्मृति चिन्ह दिया गया।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों को अपने शासकीय आवास वर्षा में बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बॉलिंग कोच अविखर साल्वी, पद्मश्री डायना एडुल्जी, विश्लेषक अनिरुद्ध देशपांडे, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट अपर्णा गंभीरराव, ऑपरेशन मैनेजर मारुफ फजंदर, मिहिर उपाध्याय, पूर्वा काटे, ममता शिरसुल्ला को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे, सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, प्रधान सचिव संजय खंडारे, आयुक्त शीतल तेली, उप सचिव सुनील पंधारे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। सभी भारतीयों को इस पर गर्व है। इस जीत ने भारत का गौरव बढ़ाया है। शुरुआती हार के बाद टीम का वापसी प्रदर्शन उल्लेखनीय है। हर खिलाड़ी ने किसी न किसी मैच में निर्णायक भूमिका निभाई। कोच और पूरी टीम को विशेष बधाई। इस टीम में एकता और टीम भावना महत्वपूर्ण है और इसी के कारण यह जीत हासिल करना संभव हुआ।
उन्होंने कहा कि स्मृति मंधाना को वर्तमान में भारत की प्रतिष्ठित खिलाडिय़ों में से एक माना जाता है। शुरुआत से लेकर अब तक का उनका सफर उल्लेखनीय है। वह जल्द ही दस हज़ार रन के आंकड़े को छू लेंगी। जेमिमा रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल में यह अद्भुत पारी खेली। राधा यादव ने संघर्ष करके अपना अस्तित्व बनाया है, यह कहते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने आशा व्यक्त की कि भारतीय महिला टीम ओलंपिक जीतेगी। कोच अमोल मजूमदार की टीम के लिए कड़ी मेहनत और क्रिकेट में उनका प्रदर्शन प्रेरणादायक है। क्रिकेट आज इस ऊँचाई पर उन सभी पुरानी पीढ़ी के खिलाडिय़ों की वजह से पहुँचा है जिन्होंने क्रिकेट को लोकप्रिय बनाया। बीसीसीआई सचिव जय शाह को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने महिला क्रिकेट को एक स्वतंत्र पहचान और दर्जा दिया है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि यह महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। पद्मश्री डायना एडुल्जी द्वारा लगाया गया पौधा आज बड़ा हो गया है। इस क्रिकेट टीम की खिलाडिय़ों ने साबित कर दिया है कि अगर मौका दिया जाए तो ग्रामीण इलाकों की लड़कियां वैश्विक स्तर पर सफलता हासिल कर सकती हैं। उपमुख्यमंत्री पवार ने उम्मीद जताई कि इस जीत से खेल प्रेमियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं और हम भविष्य में भी इसी तरह की सफलता हासिल करेंगे। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और कोच अमोल मजूमदार ने सभी टीम और क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बीसीसीआई के निरंतर सहयोग और खेल के लिए आवश्यक सुविधाओं के प्रावधान के कारण संभव हो पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव