
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय के दिवाली पर दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति देने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सनातन प्रेमी सरकार की जीत।
वीरेंद्र सचदेवा ने यहां एक बयान में कहा कि भाजपा लगातार कहती रही थी की दिवाली की एक रात के पटाखे सर्दी में प्रदूषण बढ़ाने के दोषी नहीं, अनेक अन्य बड़े कारण है पर तत्कालीन सरकार जानबूझकर पटाखों को ही प्रदूषण का दोष देती रही।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सनातनियों को दिवाली पर पटाखे जलाने की यह छूट उनके सही वोट चुनाव का परिणाम है।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल एवं गोपाल राय हिन्दू विरोधी लेफ्ट राजनीति के प्रतिक हैं और उनकी सरकार जानबूझकर ऐसे आंकड़े रखती रही जिनसे प्रभावित होकर उच्चतम न्यायालय गत कुछ वर्ष से दिवाली पर पटाखे जलाने पर रोक लगाता रहा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिल्ली में सनातन प्रेमी सरकार है जिसने वस्तुस्थिति उच्चतम न्यायालय में रखी और दिवाली पर पटाखे जलाने की छूट दिलवाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
