
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने कुख्यात विक्की टक्कर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शिवम उर्फ भाटी (23) और नन्हे (22) के रूप में हुई है।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्की टक्कर गैंग का सक्रिय सदस्य शिवम अपने साथी के साथ द्वारका नॉर्थ इलाके में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है और वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने गंदा नाला सर्विस रोड, नजफगढ़ पर घेराबंदी की। जैसे ही दोनों आरोपित बाइक पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोपितों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी में शिवम के पास से देशी पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद हुई, जो जनकपुरी इलाके से चोरी हुई थी।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शिवम को 2020 में गैंग में शामिल किया गया था। उसने गैंग शूटर अमन बावानिया के इशारे पर अवैध वसूली के लिए फायरिंग की थी। 2021 में उसने साथियों के साथ सांसी समुदाय के एक घर पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। शिवम पर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास और हथियारबंदी शामिल है। वहीं नन्हे 24 मामलों में पहले ही शामिल रह चुका है। पुलिस
उपायुक्त ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई गैंगस्टरों और हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
