Assam

सावकुची में शातिर महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Image of the arrested woman drug peddler.

गुवाहाटी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ईस्ट गुवाहाटी पुलिस डिस्ट्रिक्ट (ईडीजीपी) की बशिष्ठ थाना टीम ने सावकुची इलाके में छापेमारी कर एक शातिर महिला ड्रग्स तस्कर अंजू बीबी (34), निवासी बिहारबाड़ी को गिरफ्तार किया।

बशिष्ठ पुलिस ने आज बताया है कि पुलिस ने तस्कर के पास से 324 ग्राम गांजा, नकद 460 रुपये और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top