Jammu & Kashmir

गांदरबल में एनआईए-ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । गांदरबल पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को कभी राष्ट्रीय जाँच एजेंसी में डिप्टी एसपी, कभी एनफ़ोर्समेंट डायरेक्टरेट अधिकारी और कभी कश्मीर विश्वविद्यालय का प्रशासक बताकर लोगों से ठगी कर रहा था।

आरोपी की पहचान इलियास हामिद भट पुत्र अब्दुल हामिद भट निवासी बाकुरा गांदरबल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना गांदरबल में एफआईआर संख्या 136/2025 दर्ज की गई है।

पुलिस जाँच में सामने आया कि आरोपी ने खुद को प्रभावशाली अधिकारी बताकर कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भारी रकम ऐंठी। उसने इस ठगी को अंजाम देने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र तक तैयार कर लिए थे।

अदालत से वारंट मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा और वहाँ से कई फर्जी नियुक्ति आदेश और पहचान पत्र बरामद किए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी थाना निशात (श्रीनगर) में इसी तरह का एक मामला दर्ज हो चुका है।

गांदरबल पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी और को भी आरोपी ने ठगा है तो वे आगे आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएँ।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top