
कानपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में बीते 28 जून को बन्द पड़े कारोबारी के घर हुई 70 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में गोल्ड पर लोन देने वाली कम्पनी मणिपुर लोन का असिस्टेंट मैनेजर भी शामिल है। गिरोह से जुड़ा एक शातिर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने दी।
श्याम नगर के रामनगर हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले मोबाइल एसेसरीज कारोबारी अंकुर दिक्षित की माल लोड में दुकान है। घर में उनके पिता जटाधर दीक्षित और पत्नी आशी रहते हैं। 28 जून को अंकुर अपने पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ चित्रकूट दर्शन करने गए थे। जबकि उनकी पत्नी बर्रा स्थित मायके गई थीं। 28 जून की देर रात जब वह घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। कमरे के अंदर सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। अलमारी के लाकर भी टूटे थे।
पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। कारोबारी ने बताया कि उनके घर से करीब 70 लाख रुपए के जेवर चोरी हुए हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही डीसीपी पूर्वी गठित की गई पुलिस की पांच टीमें सर्विलांस की सहायता से घटना का खुलासा करने में जुट गयीं। सर्वप्रथम पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को गहनता से जांचा तो उसमें कुछ कार सवार संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र और चकेरी इलाके से छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपित:-
1 – हरिओम निवासी थाना कैंट, कानपुर मूल निवास औरैया
2 – हिमांशु गौतम निवासी कर्रही रोड बर्रा मूल निवास घाटमपुर, कानपुर
3 – रोहन उर्फ छोटू निवासी कर्रही रोड बर्रा मूल निवास सजेती, कानपुर
4 – रोहित दुबे निवासी ग्राम कोकापुर थाना मेंरापुर जनपद फर्रुखाबाद
5 – संजय सोनी निवासी गांधीनगर थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव
6 – निमिष गुप्ता खास बाजार शिवाला थाना कोतवाली कानपुर
जबकि हनुमंत विहार निवासी शिवम राजपूत अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि वे पहले बंद घरों की रेकी करते थे और फिर चोरी करते थे। चोरी किए गए आभूषणों को वे मणिपुर गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखकर लोन लेते थे।
पुलिस की अब तक कि जांच में पकड़े गए आरोपी हिमांशु गौतम पर आठ, रोहन सचान पर आठ, हरिओम, निमिष व रोहित दुबे पर 2-2 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के छह कंगन, सात अंगूठी, एक रानी हार, तीन चेन, दो कान के बालें, दो झुमकी, एक कान का टॉप्स, एक बिस्किट व चांदी की दो पायल समेत 261000 रुपये नगद और चोरी में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और उनसे चोरी किए गए आभूषणों के बारे में पूछताछ करेगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
