RAJASTHAN

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत शातिर संदिग्ध पकड़े गए

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत शातिर संदिग्ध पकड़े गए

काेटा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत कोटा स्टेशन पर गहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल टीम आरक्षक मंजीत, बाबूलाल, सीताराम, संजय एवं राय सिंह ने प्लेटफॉर्म चार पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो व्यक्तियों को पकड़ा, जो यात्रियों की जेब टटोलते हुए चोरी की नीयत से घूम रहे थे। पूछताछ में पहले व्यक्ति की पहचान विष्णु तंवर ,उम्र 24 वर्ष निवासी राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। उक्त आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया। दूसरे व्यक्ति की पहचान रामविलास ,उम्र 40 वर्ष निवासी झालावाड़ (राजस्थान) के रूप में हुई। दोनों आरोपितों को मौके पर रोका गया और यात्रियों के समक्ष उनकी तलाशी ली गई। तत्पश्चात आरोपितों को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी कोटा को सुपुर्द किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम रेल सुरक्षा बल कर्मियों अथवा रेल मदद हेल्पलाइन 139 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top