CRIME

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चरस तस्कर, नेपाल से भारत लाकर करते थे तस्करी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

कानपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली पुलिस ने साेमवार काे शातिर चरस तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपित को जन्म से 80 प्रतिशत कम दिखाई देता है। इसी बात का फायदा उठाकर वह नेपाल से चरस लाकर भारत की सीमा पार करता है। पुलिस ने शातिरों से पास से नेपाल का सिम भी बरामद किया है। साथ ही इस गिरोह के तीन और सदस्यों के नाम प्रकाश में आये हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पांडेय ने सोमवार काे बताया कि सरसैया घाट तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ-साथ संदिग्ध गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ऑटो को रुकवाया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। शक के आधार पर जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से छह लाख रुपये की कीमत एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए शातिरों की पहचान कर्नलगंज निवासी शहजादे उर्फ़ राहत और उसका साथी अन्ना चौराहा सनिगवां चकेरी निवासी सुमित वर्मा के रूप में हुई है।

इन सब में सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि आरोपित शहजादे दृष्टिदोष का शिकार है। उसे 80 प्रतिशत कम दिखाई देता है। इसका फायदा उठाकर वह खुद नेपाल जाता था और वहां से चरस लाकर भारत में दाखिल हो जाता था। पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोनों युवाओं को अपना टारगेट बनाते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार का जेल भेजकर उनके अन्य साथियाें की तलाश शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top