Uttar Pradesh

एसओजी और रामनगर पुलिस की मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, 27 गोवंश बरामद

गिरफ्तार तस्कर

वाराणसी, 26 जून (Udaipur Kiran) । रामनगर बाईपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान एसओजी और रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक शातिर पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मौके से एक अन्य तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 27 गोवंश को बरामद कर लिया, जिन्हें क्रूरता से ट्रक में लादा गया था।

एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत रामनगर-मिर्जापुर हाईवे पर पुलिस और एसओजी की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मिर्जापुर की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने ट्रक को तेजी से मोड़ते हुए बंदरगाह की ओर भगा लिया।

पुलिस टीम के पीछा किए जाने पर ट्रक सवार तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक तस्कर के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल तस्कर की पहचान बिहार के रोहतास निवासी शबाब हुसैन के रूप में हुई है। घायल तस्कर को तत्काल रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान पाया कि उसमें 27 गोवंश को बेहद अमानवीय तरीके से लादा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्कर इन गोवंशों को कन्नौज से बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश तेज कर दी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top