Madhya Pradesh

मंदसौर : लोगो को झुठी कहानियां बताकर ठगने वाले शातिर आरोपित गिरफ्तार

मंदसौर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोगो को उनके परिचित का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती, पुलिस थाने पर रिपोर्ट की फर्जी सुचना देकर फोन पे गुगल पे पर रुपये डलवाने वाले शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को अफजलपुर थाना प्रभारी उनि शेलेन्द्र सिंह कनेश ने बताया कि 9 जुलाई 25 को आवेदक रामगोपाल पुत्र अमीरचन्द्र सांलित्रा धाकड़ निवासी बडवन पर मोबाईल फोन पर फोन लगाकर आवेदक के परिचित का एक्सीडेंट होने कि फर्जी सुचना देकर इलाज के लिये फोन पे पर 4000 रुपये डलवा लिये। बाद में आवेदक को पता चला की आवेदक के किसी परिचित के साथ एक्सीडेंट या अनहोनी घटना नही हुई है तथा आरोपी दिलीप सुतार द्वारा उसके मोबाईल से फरियादी को झुठी सुचना देकर धोखाधड़ी कर पैसे ले लिए। जिसकी शिकायत आवेदन पर थाना अफजलपुर पर अपराध पंजीबद्ध कर जाँच करते मोबाईल नम्बर व एकाउंट नम्बर के धारक की तलाश कर आरोपी दिलीप सुतार को गिरफ्तार किया गया जो आरोपी दिलीप सुतार द्वारा बताया की वह भोले भाले लोगो से उनके परिचित का एक्सीडेंट व बिमारी व खुद के परिवार में अनहोनी घटना की कहानी सुनाकर उनसे ओनलाईन पेमेंट डलवाकर धोखाधडी करता हूँ आरोपी दिलीप द्वारा अन्य कई लोगो के साथ भी इसप्रकार की घटना की जा चुकी है जिसके सबंध में आरोपी से पृथक से पुछताछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। प्रथम दृष्टया आरोपित दिलीप सुधार का कृत्य धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता का पाया जाने से थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top