
नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव जाधव तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सचिव भी साथ थे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति को दोनों मंत्रालयों की प्रमुख पहलों, उपलब्धियों और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। चर्चा में राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं को सहायता देने के उद्देश्य से दोनों मंत्रालयों के प्रमुख कार्यक्रमों और जारी प्रयासों को रेखांकित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
