Uttar Pradesh

नाट्यकोट्टम धर्मशाला का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन फाइल फोटो

वाराणसी, 30 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में प्रथम आगमन पर कमिश्नरेट पुलिस ने सिगरा स्थित नाट्यकोट्टम संस्था के नवनिर्मित धर्मशाला कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दिया है। नाट्यकोट्टम संस्था के नवनिर्मित धर्मशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि है। अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण 10 मंजिली, 135 कमरों वाले, पांच सौ लोगों के ठहराने और सौ से अधिक चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वाले नवनिर्मित धर्मशाला का उपराष्ट्रपति उद्घाटन करेंगे।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के प्रथम आगमन पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पत्रकारों को गुरुवार बताया कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में जेड प्लस सुरक्षा के 10 कमांडो और 45 जवान तैनात रहेंगे। आईटीबीपी के स्थान पर सीआरपीएफ की तैनाती रहेगी। उपराष्ट्रपति की फ्लीट में बुलेट प्रूफ वाली पांच गाड़ियों शामिल रहेगी। वाराणसी में प्रवेश के साथ ही जोनवार पुलिस उपायुक्त अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे।

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि नवनिर्मित धर्मशाला के आसपास के तिराहे, चौराहे, गलियों को कार्यक्रम के कुछ समय पूर्व आवाजाही बंद कर दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पास से ही प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास के होटल, लॉज एवं सार्वजनिक स्थलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यातायात व्यवस्था की भी पूरी तैयारी कर ली गई है। उपराष्ट्रपति की फ्लीट किस रास्ते से कार्यक्रम स्थल तक आएगी इसका रिहर्सल कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top