HEADLINES

छत्तीसगढ़ में आरपीसी जनताना सरकार का उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में जनताना सरकार का उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू

– 10 किलो का आईईडी निष्क्रिय किया गया

बीजापुर/रायपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने सोमवार को थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 ने संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित नकस्ली संगठन डल्ला आरपीसी जनताना सरकार का उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। वहीं, सीआरपीएफ ने जंगल में लगाए गए 10 किलो का आईईडी को भी निष्क्रिय कर दिया है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुम्हारपारा-धरमापुर के मध्य से डल्ला आरपीसी जनताना सरकार के उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू को (35 वर्षीय) गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, पावर सोर्स बैटरी और जमीन खोदने का औजार बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वारंट भी लंबित है।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन की “ई और एफ कंपनी” ने लखपाल क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान 10 किलो का आईईडी बरामद किया है, जिसे मौके पर ही बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने निष्क्रिय कर दिया।

———-

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top