
मुरादाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने मंगलवार को तकनीकी टीम के साथ गोविंदपुरम एवं सह्याद्रि आवासीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विकास के लिए ले आउट सहित कई बिंदुओं पर वीसी ने अधीनस्थों के साथ विचार-विमर्श किया।
एमडीए वीसी अनुभव सिंह ने आज प्रस्तावित गोविन्दपुरम योजना के लिए मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद तकनीकी और कंसल्टेंट टीम के साथ सोनकपुर स्थित सह्याद्रि आवासीय योजना का भौतिक निरीक्षण करने के लिए आए। इस दौरान वीसी ने लेआउट के बारे में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंथन किया। योजनाओं के लिए मूलभूत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, विद्युत उपकेंद्र, ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी आवासीय इकाइयों और प्रवेश मार्ग आदि के बारे में विचार-विमर्श किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
