Bihar

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताब दियारा आएंगे भारत के उपराष्ट्रपति डॉ सीपी राधाकृष्णन

पटना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर दिनांक 11 अक्टूबर को भारत के उपराष्ट्रपति डॉ सी पी राधाकृष्णन का सिताब दियारा आएंगे।

सारण के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति पूर्वाह्न 11:50 बजे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गाँव सिताबदियारा में पहुंचेंगे। वहाँ वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास का अवलोकन करेंगे।

इसके बाद उपराष्ट्रपति लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति लोकनायक स्मृति भवन सह पुस्तकालय का भी अवलोकन करेंगे।

उपराष्ट्रपति लगभग 45 मिनट तक सिताब दियारा में रहेंगे। उसके उपरांत अपराह्न 12:35 बजे पटना के लिये रवाना होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा को लेकर भी प्रबंध किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top