
तिरुमला, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तिरुमला पहाड़ी पर स्थित बालाजी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और अत्याधुनिक आवास परिसर का आज उद्घाटन उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उद्घाटन किया गया है। इस नवनिर्मित वेंकटाद्रि निलयम तीर्थयात्री आवास परिसर (पीएसी-5) में श्रद्धालुओं को बिना पूर्व बुकिंग के यहां आवास उपलब्ध हाेंगे।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार देर रात तिरुमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू, ईओ अनिल कुमार सिंघल और टीटीडी अध्यक्ष बीआर नायडू ने उनका स्वागत किया। बाद में राष्ट्रपति ने बालीजी के दर्शन किये और ध्वजस्तंभ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने वकुलमाता, विमान वेंकटेश्वर स्वामी, भाष्यकारला सन्निधि और योग नरसिम्हा स्वामी के दर्शन किए।
गुरुवार सुबह पराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नवनिर्मित वेंकटाद्रि निलयम तीर्थयात्री आवास परिसर (पीएसी-5) का उद्घाटन किया। इसके निर्माण पर 102 करोड़ रुपये की लागत आई है। यहां एक बार में चार हजार लोगों को निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध हाेगी। इसमें 16 शयनगृह, 2,400 लॉकर और 24 घंटे गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पीएसी-5 परिसर में 1400 लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए दो भोजन कक्ष भी हैं। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के साथ बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया और पहला बुकिंग टोकन श्रद्धालु को दिया गया। इस माैके पर मंत्री लोकेश, अनम रामनारायण रेड्डी और अंगनी सत्य प्रसाद आदि औजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
