Uttrakhand

यूओयू में अध्‍ययन सामग्री निर्माण व गुणवत्‍ता पर कुलपति की शिक्षकों के साथ बैठक

हल्द्वानी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगलवार को कुलपति प्रो. नवीन चन्‍द्र लोहनी ने विश्‍वविद्यालय के सभागार में, विश्‍वविद्यालय में संचालित सभी कार्यक्रमों की अध्‍ययन सामग्री गुणवत्‍ता, लेखन, निर्माण व वितरण को लेकर संबंधित सभी विद्याशाखा व विभागों निदेशक, समन्‍वयक व शिक्षकों की एक बैठक ली, जिसमें सभी विषय समन्‍वयकों व निदेशकों से अपने अपने विषयों व कार्यक्रमों की शेष अध्‍ययन सामग्री को तैयार कर मुद्रण हेतु देने को कहा गया।

प्रत्‍येक विभाग व निदेशालय को कहा है गया कि वे अपने विभागों में किस तरह से रोजगार-स्‍वरोजगार व जनपयोगी कार्यक्रमों का संचालन शुरू कर सकते हैं उस पर विचार करें । कुलपति प्रो. लोहनी ने कहा कि सभी विभाग व निदेशालय अपना एक वर्ष का अकादमिक कलेण्‍डर तैयार करें, जिससे वे सालभर अपने अकादमिक कार्यक्रमों का सम्‍पादन योजनाबद्ध ढंग से सम्‍पन्‍न कर सकें। इस अवसर पर निदेशक, अकादमिक प्रो. पीडी पंत और निदेशक, शोध एवं नवाचार निदेशालय प्रो. गिरीजा पाण्‍डेय ने अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top