
नैनीताल, 27 जून (Udaipur Kiran) । कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ, भगवद गीता व हिमालयी देवदार का पौधा भेंट किया। साथ ही कूटा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जैसे विशिष्ट अतिथियों की एक साथ उपस्थिति को विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण, गरिमा को और बढ़ाने वाला एवं स्मरणीय क्षण बताया।
इस अवसर पर कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. संजय पंत, महासचिव डॉ. विजय कुमार तथा क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
