HimachalPradesh

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपीयू में कुलपति ललित अवस्थी ने फहराया तिरंगा

एसपीयू में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कुलपति के साथ छात्र और शिक्षक वर्ग।

मंडी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. ललित अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उनहोंने कहा कि आज, जब हम तिरंगा फहरा रहे हैं और अपने देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, तो मेरा दिल गर्व और कृतज्ञता से भर जाता है।यह पवित्र अवसर हमें एकता, बलिदान और आकांक्षा की स्थायी भावना की याद दिलाता है जो हमारे महान राष्ट्र और इस जीवंत विश्वविद्यालय समुदाय को परिभाषित करता है।

उन्होंने कहा कि भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यहां एकत्र हुए हैं। यह दिन हमारे राष्ट्रीय जीवन का सबसे उज्ज्वल और पावन पर्व है। यह केवल एक ऐतिहासिक तिथि नहींबल्कि हमारे देश के गौरव, संघर्ष और बलिदान की गाथा का प्रतीक है। यह केवल सत्ता परिवर्तन का दिन नहीं था बल्कि यह हमारे आत्मसम्मान, हमारी संस्कृति और हमारे स्वप्नों की पुनर्जन्म-घोषणा थी।

छात्रों का आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 आपको केवल किताबों का ज्ञान नहीं देतीबल्कि नवाचार, अनुसंधान और जीवन मूल्यों का समावेश करती है।आज के पावन दिवस पर हम यह संकल्प लें कि हम अपने राष्ट्र की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा करेंगे, ईमानदारी और परिश्रम से इसकी प्रगति मेंयोगदान देंगे और आने वाली पीढ़ियों को एक मजबूत, आत्मनिर्भर और गौरवशाली भारत सौंपेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top