Uttrakhand

कुलपति ने किया डीएसबी परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

डीएसबी परिसर में निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. रावत एवं अन्य।

नैनीताल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में मंगलवार को कुलपति प्रो. दीवान रावत ने गणित, योग व कार्यशाला विभागों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इतिहास विभाग स्थित हिमालयन संग्रहालय के निर्माण कार्य की प्रगति भी देखी तथा एएन सिंह हॉल के ऊपर बैठक कक्ष के निर्माण की संभावनाओं का भी अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त प्रो. रावत ने वनस्पति विज्ञान विभाग में कक्षा कक्ष व वानिकी विभाग के निर्माणाधीन कार्यों, एनसीसी की शूटिंग रेंज और परिसर में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल, सचिव विपिन चंद्रा, आनंद रावत, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. पीएस अधिकारी और डॉ. दीपक मेलकानी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान परिसर में संस्कृत विभाग की डॉ. नीता आर्य की माता तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की राधा बिष्ट की सास के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top