Haryana

सिरसा: सतर्कता जागरूकता रैली को कुलपति ने हरी झंडी देकर किया रवाना

सतर्कता जागरूकता रैली को रवाना करते कुलपति प्रो. विजय कुमार।

सिरसा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के चीफ विजिलेंस, एनसीसी तथा एनएसएस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ, जिसे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह आगामी दो नवंबर तक मनाया जा रहा है, जिसकी थीम है सतर्कता हमारी सांझा जिम्मेदारी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार राजनीतिक विकास, लोकतंत्र, आर्थिक विकास, पर्यावरणआदि को कमजोर करता है। इसलिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयासों के प्रति जागरुक और प्रोत्साहित किया जाए। विद्यार्थियों द्वारा पूरे परिसर में रैली निकली गई।

विश्वविद्यालय के चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो. उमेद सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन सभी हितधारकों को भ्रष्टाचार की रोकथाम और उसके खिलाफ संघर्ष में सामूहिक रूप से सहभागी होने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जाता है। कुलसचिव ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की रीढ़ होता है और युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ. रोहतास ने भ्रष्टाचार में कमी लाने के लिए ई-गवर्नेंस, तकनीक आधारित खरीद और ऑटोमेशन आदि के बारे विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर प्रो. रचना, प्रो. राज कुमार सिवाच, प्रो. राज कुमार, डॉ. मीना, डॉ. रविंदर, डॉ. अमित, डॉ. विकास, डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. अनिल, डॉ. वकील, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. गुलाब सहित अनेक बुद्धिजीवी मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सिटीजन व आर्गेनाईजेशन की शपथ भी दिलवाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top