Haryana

हिसार : लुवास वैज्ञानिक को वेटरनरी डर्मेटोलॉजी में मिला सम्मान, कुलपति ने दी बधाई

अवार्ड मिलने के बाद डॉ. नीलेश सिंधु को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरेश जिंदल एवं अन्य।

हिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), के डॉ. नीलेश सिंधु को वेटरनरी डर्मेटोलॉजी (पशु चर्म रोग विज्ञान) में बेहतरीन काम के लिए एसोसिएट फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह एसोसिएट फेलोशिप उन्हें हाल ही में पुणे में आयोजित भारतीय वेटरनरी डर्मेटोलॉजी कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में दी गई। डॉ. नीलेश सिंधु लुवास के पशु चिकित्सालय में कार्यरत हैं और विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्रभारी भी हैं।इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. डॉ. नरेश जिंदल ने गुरुवार काे डॉ. सिंधु को बधाई दी और कहा कि ऐसे सम्मान से युवा वैज्ञानिकों को बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। सम्मेलन में देशभर से कई पशु चिकित्सक, विशेषज्ञ, शोधकर्ता और विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें त्वचा रोगों की नई तकनीकों और शोध पर चर्चा की गई। इस दौरान तीन अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी अपने व्याख्यान भी दिए। इस अवसर पर कुलपति सचिवालय में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग, मानव संसाधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज और अन्य वैज्ञानिक (डॉ नरेश कक्कड़, डॉ दिव्या अग्निहोत्री, डॉ. तरुण कुमार व डॉ. मनीष शर्मा भी मौजूद रहे। सभी ने डॉ. नीलेश सिंधु को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और भविष्य में इस क्षेत्र में कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top