
सोनीपत, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीनबंधु
छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रकाश सिंह
ने तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद
देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो संतुलन, अनुशासन
और सहयोग की भावना को विकसित करते हैं।
कार्यक्रम
में बताया गया कि शनिवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि के
रूप में उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे। कुलपति ने कहा कि खेलों
से विद्यार्थियों की कार्य क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
विश्वविद्यालय
परिसर में उपलब्ध खेल सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाकर विद्यार्थी अपने शारीरिक और मानसिक
स्वास्थ्य को सुदृढ़ बना सकते हैं।
विश्वविद्यालय
प्रशासन के अनुसार प्रतियोगिताएं तीन दिनों तक चलेंगी। इन हाउसों के नाम देश के महान क्रांतिकारियों और वीरोंचंद्रशेखर
आजाद, शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप और भगत सिंह के सम्मान
में रखे गए हैं।
कुलपति
ने कहा कि इन नामों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, साहस और नेतृत्व भावना
का संचार करना है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का लक्ष्य है कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ
खेलों में भी सक्रिय रहकर अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
