
-आठ महिला सांस्कृतिक केंद्रों की हुई शुरुआत
नारनाैल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून की हल्की-हल्की फुहारों के बीच लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को हरियाली तीज उत्सव में महिलाओं ने जमकर सांस्कृतिक रंग जमाया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे। वहीं अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को तीज उत्सव की बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर कला एवं संस्कृति विभाग तथा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महेंद्रगढ़ के सौजन्य से उपस्थित महिलाओं को कोथली वितरित की गई।
सोमवार को दोपहर बाद शुरू हुए इस उत्सव में महिलाओं ने रंग-बिरंगी हरियाणवी ड्रेस, हाथों में मेहंदी, लोक संगीत और नृत्य से इसे सुंदर और यादगार बना दिया। ओमप्रकाश यादव ने तीज उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि तीज सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि ये हमारी संस्कृति की आत्मा है। यह पारिवारिक मूल्यों, सामाजिक बंधन व हमारी परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है। राज्य सरकार लगातार हरियाणा की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। खंड सिहमा के गांव सलूनी के प्रकाश स्वयं सहायता समूह को प्रथम आने पर एक लाख रुपए, खंड नांगल चौधरी के गांव थनवास के जीवन ज्योति समूह को द्वितीय आने पर 50 हजार रुपए व खंड अटेली के गांव कांटी के बाबा नरसिंह दास समूह को तृतीय आने पर 25 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला के गांवों में 62 करोड़ 85 लाख रुपये की कुल लागत से आठ महिला सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत की गई।
गढ़ी रूथल में तीन करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से परियोजना पूरी हो चुकी है। इसी प्रकार तोताहेड़ी में छह करोड़ 27 लाख रूपये, पांचनोता में आठ करोड़ रुपये, छिलरो में 10 करोड़ 70 लाख रुपये, भूषण खुर्द में नौ करोड़ 21 लाख रूपये, हाजीपुर में नौ करोड, 21 लाख रुपये, कुतबापुर में सात करोड़ पांच लाख रुपये तथा मेई में आठ करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से इन केंद्रों का निर्माण किया गया है। इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, एक्सईएन पंचायती राज रमेश कुमार वर्मा, एसडीओ खुशबू, जिला आर्युवेदिक अधिकारी डॉ शशि बाला, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
