Jammu & Kashmir

जम्मू में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वया वंदना कार्ड नामांकन शिविर का शुभारंभ

जम्मू में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वया वंदना कार्ड नामांकन शिविर का शुभारंभ

जम्मू, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने सोमवार को वार्ड नंबर 3, जम्मू में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वया वंदना कार्ड नामांकन शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर अनुराधा और संजीव वर्मा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रिया सेठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल देश के बुजुर्गों के लिए एक जीवनरेखा साबित होगी।

प्रिया सेठी ने कहा, यह योजना प्रधानमंत्री मोदी की उस संवेदनशील सोच का परिणाम है जो उन वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करती है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है। उन्हें सुनिश्चित स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना केवल नीति नहीं, बल्कि सम्मान की अभिव्यक्ति है। उन्होंने बताया कि नई स्वीकृत व्यवस्था के तहत अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक—चाहे वे किसी भी सामाजिक या आर्थिक वर्ग से हों, इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के पात्र होंगे। उन्हें नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक अलग पहचान पत्र जारी किया जाएगा।

सेठी ने आगे बताया कि योजना से पहले से जुड़ी परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को अब प्रति वर्ष अतिरिक्त पाँच लाख रुपये का अलग स्वास्थ्य कवर मिलेगा, जो परिवार के अन्य सदस्यों से स्वतंत्र होगा। वहीं, जो परिवार योजना के अंतर्गत नहीं आते, उन्हें परिवार आधारित पाँच लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीजीएचएस, ईसीएचएस या आयुष्मान सीएपीएफ जैसी अन्य योजनाओं में शामिल वरिष्ठ नागरिक चाहें तो अपनी मौजूदा योजना जारी रख सकते हैं या एबी पीएमजेएवाई के लाभ भी चुन सकते हैं।

उन्होंने सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस योजना में नामांकन कर इसके लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत के बुजुर्गों के लिए सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top