RAJASTHAN

विहिप का लक्ष्य बढ़ते धर्मांतरण को रोकना: राजपुरोहित

jodhpur

जोधपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस सोजती गेट के झूलेलाल मंदिर व प्रताप नगर के आदर्श स्कूल केशव परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, धर्माचार्यों एवं प्रबुद्ध जनों ने सहभागिता की।

जिला मंत्री तरुण सोतवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। झूलेलाल मंदिर में हुए कार्यक्रम में संत रामशरण रामस्नेही महाराज व प्रांत संगठन मंत्री का सानिध्य मुख्य अतिथि डॉ. विकास टाक, अध्यक्षता भगवानदास मूलचंदानी ने की। मुख्य वक्ता प्रांत सहमंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के उद्देश्यों, संगठन की उपलब्धियों तथा समाज जागरण, गौसंरक्षण, सेवा कार्य, धर्मरक्षा और संस्कार निर्माण में परिषद के योगदान पर प्रकाश डाला। यह भी बताया गया कि परिषद का संकल्प राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना और समरस समाज का निर्माण करना है। राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान में बढ़ते धर्मांतरण गतिविधि को रोकना विहिप का लक्ष्य है। हिंदू समाज के साथ खास युवाओं को सचेत रह कर जागृत रहते हुए रोकने के प्रयास करने होगे। ईसाई मिशनरी व जेहादी मानसिकता के लोग शिक्षा चिकित्सा व धन का प्रलोभन देकर हमारे सनातन धर्म के लोगों का मतांतरण करवा रहे हैं। ऐसे में हमें ऐसी ताकतों को रोकना होगा।

देश व धर्म की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प

वहीं केशव नगर प्रखंड द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रताप नगर आदर्श विद्या मंदिर के केशव परिसर में हुआ। संत रामविचार महाराज के सानिध्य, मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा व प्रखंड अध्यक्ष छगन प्रजापत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत के मंदिर अर्चक पुरोहित पंडित राजेश दवे ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने समाज में कुरीतियों को मिटाने, सेवा कार्यों में भागीदारी बढ़ाने तथा हिंदू एकता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लेकर राष्ट्र धर्म के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में देश एवं धर्म की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जीवराज श्रीमाली, प्रकाश कुमावत, सुरेंद्र प्रजापत, चेतन गोयल, रोहित चितारा, नंदलाल सोनी, नारायण खत्री, प्रणव आरोड़ा, अजय मेघवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top