नैनीताल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक घटना से नगर में टैक्सी-बाइक वालों की मनमानी और पुलिस के व्यवहार पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से नैनीताल घूमने आये विश्व हिंदू परिषद से जुड़े विकास कुमार ने टैक्सी बाइक चालक व पुलिस कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
विकास कुमार के अनुसार उन्होंने तल्लीताल से मल्लीताल छोड़ने के लिए एक टैक्सी बाइक से 50 रुपये में बुक की थी, जिसमें चालक ने उनके साथ एक और सवारी बैठाकर मल्लीताल पुलिस चौकी के पास उतार दिया। उसे 50 रुपये दिये गये तो चालक 100 रुपये मांगते हुए उलझ पड़ा। अंततः दो सवारी के 80 रुपये में सहमति बनी और उन्होंने यह राशि ऑनलाइन दे दी।
विकास कुमार का कहना है कि इसके बावजूद चालक मोहम्मद इरफान और उसके साथियों ने पीछे से आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और धमकी देते हुए कहा कि इतना मारेंगे कि गंजा कर देंगे। इस पर विकास कुमार ने पुलिस चौकी के पास तैनात पुलिस कर्मियों से शिकायत की, तो उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें ही डांटते हुए ‘गमछा पहनकर परेशान करने वाला’ कह दिया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर नगर के विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता विवेक वर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार व कुणाल बेदी के साथ पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
