

रांची, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रांची के रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। पंडाल को इटली के रोम में स्थित वेटिकन संग्रहालय के रूप में बनाया गया है, जिस पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा विरोध जताया है।
विश्व हिंदू परिषद झारखंड-बिहार के क्षेत्र मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि माता भगवती किसी चर्च में नहीं अपितु मंदिर में विराजमान होती हैं। किसी चर्च के आकार के पंडाल में माता भगवती को विराजमान करना हिंदू आस्था, विश्वास एवं धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना है। इस तरह से दृश्य दिखाकर झारखंड में धर्मांतरण करने वालों को बल दिया जा रहा है। डॉ साहु ने आरआर स्पोर्टिंग क्लब के आयोजकों से आग्रह किया है कि माता भगवती को किसी चर्च में नहीं मंदिर में विराजमान करें। आपके पांडाल में जो भी विसंगतिया हैं उसे दूर करें। नहीं तो विहिप प्रशासनिक कार्रवाई के लिए बाध्य करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
