Uttar Pradesh

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत चिंता का विषय : विहिप संगठन मंत्री

कार्यक्रम के दौरान मंचासीन पदाधिकारियों व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नशीली दवाओं का दुरुपयोग विश्व में एक गम्भीर समस्या बनी हुई है। यह धीरे-धीरे व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाती है, परिवारों को तोड़ती और समुदायों को कमजोर कर रही है। इसके प्रभाव केवल व्यसन तक ही सीमित नहीं हैं। यह दीर्घकालिक शारीरिक, मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचाती है। भारत की 65 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है, जिससे युवा नशामुक्त और विकसित भारत के निर्माण के प्रमुख प्रेरक बन गए हैं। यह बातें सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र ने कही।

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को गम्भीरता से लेते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नवाबगंज स्थित वीएसएसडी महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री गजेंद्र ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था आप जो भी सोचेंगे, वही बनेंगे। अगर आप खुद को कमजोर समझते हैं, तो आप कमजोर बनेंगे, अगर आप खुद को मजबूत समझते हैं, तो आप मजबूत बनेंगे।

युवाओं के लिए एक सच्चे प्रेरणास्रोत, स्वामी विवेकानंद ने युवा मन को नशीली दवाओं के सेवन जैसी हानिकारक आदतों से दूर रहने का मार्गदर्शन दिया। उनका मानना था कि जो भी चीज किसी व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक रूप से कमजोर करती है, उसे जहर की तरह त्याग देना चाहिए। उन्होंने युवाओं को अपनी ऊर्जा और बुद्धि का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण के लिए करने के लिए प्रोत्साहित किया, न कि खुद को नष्ट करने के लिए।

विहिप प्रान्त मंत्री राजीव महाना ने कहा कि आजकल तो लोग बड़ी पार्टियों में आने के पहले वहां के मेनू में भी नशे की चर्चा करते हैं, नशे को सोशल स्टेटस से जोड़ते हैं, इन चीजों का हमें दृढ़ता से प्रतिकार करना होगा। युवाओं की शक्ति, ऊर्जा और उद्देश्य की स्पष्टता भारत के भविष्य को बदल सकती है, बशर्ते उन्हें नशे की लत जैसे विनाशकारी प्रभावों से बचाया जाए।

डाॅ अश्विनी सेठ ने तम्बाकू, ऐल्कोहॉल, मधुमेह, अनहेल्दी डाइट, आदि विषयों पर चर्चा की। कहा कि एक स्वस्थ, व्यसन-मुक्त और आत्मनिर्भर युवा, एक विकसित भारत की रीढ़ बनेंगे। जलपरी काव्या गुप्ता ने कहा कि नशे के कारण कितने ही परिवार बिखर रहे हैं, हमें दृढ़ता से हर प्रकार के नशे का विरोध करना होगा।

विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने बताया कि बजरंग दल कैसे बलोपासना केंद्रों तथा मिलन केंद्रों के माध्यम से कैसे और किन प्रयासों से देश के युवाओं और आम लोगों में नशीली दवाओं के इस्तेमाल और नशे की लत से बचाने के लिए कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, डॉ विपिन कौशिक वीएसएसडी कॉलेज, विभागाध्यक्ष नरेश माहेश्वरी, बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक अमरनाथ, विभाग संगठन मंत्री मनीष, विभाग मंत्री गौरांग, एसके गुप्ता, विवेक, आशीष गुप्ता, अनुराग दुबे, युवराज, प्रशांत, अर्चना, शीलू समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top