Uttar Pradesh

विहिप दुर्गावाहिनी ने बेटियों के बीच मनाया दुर्गाष्टमी

विहिप दुर्गावाहिनी ने बेटियों के बीच मनाया दुर्गाष्टमी कार्यक्रम

हरदोई,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हरदाेई जनपद के वेणी माधव बालिका इंटर कालेज में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी ने गुरुवार को दुर्गाष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य वक्ता दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका किरन ने बताया की दुर्गावाहिनी की स्थापना आश्विन शुक्ल पक्ष अष्टमी संवत् 2041 में हुई थी। जिसका उद्देश्य था की हिन्दू समाज की प्रत्येक बहन-बेटी को स्वयं में इतना विश्वास जगाना कि वह अपने भविष्य एवं सुरक्षा के लिए अकेले ही मजबूती के साथ खड़ी हो सके। इसके लिए दुर्गावाहिनी निरंतर प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित करता है जिसमें हज़ारों की संख्या में बालिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

उन्हाेंने कहा कि वर्तमान समय में देश भर में 35 प्रांतों में 90301 संयोजिकाएं हैं। दुर्गावाहिनी शक्ति साधना केंद्र, बाल संस्कार केंद्र एवं मिलन केन्द्र भी संचालित करती है। देश में लव जिहाद, नशा मुक्ति, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन एवं ज्वलंत मुद्दों पर सजग प्रहरी के रूप में अपना परिचय देती है। दुर्गावाहिनी देश भर में विभिन्न प्रकार के सेवा सुरक्षा एवं स्वावलंबन के कार्य हिंदू समाज की बहनो को सामर्थवान बनाने के लिए चलती है जिसमें निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, मेहंदी प्रशिक्षण केन्द्र, निःशुल्क कोचिंग सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर, गोमय उत्पाद का प्रशिक्षण प्रमुख हैं।

प्रांत सह संयोजिका किरन ने कहा कि आधुनिक काल में भारतीय नारी एक जीवंत उदाहरण के रूप में हम सबके सामने है। ऑपरेशन सिंदूर का कुशल नेतृत्व हमारी बहनों द्वारा किया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारतीय महिलाओ के शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है। कारगिल युद्ध में फाइटर जेट उड़ने वाली चीता गर्ल गुंजन सक्सेना, पहला फाइटर जेट उड़ाने वाली अवनी चतुर्वेदी, शिवांगी सिंह, आस्था पूनिया से लेकर धरती तक हर क्षेत्र में अपने कार्य का परिचय दे रही हैं। खेल जगत मैं मैरी कॉम, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, हरमनप्रीत कौर, मीराबाई चानू आदि, नेवी, शिक्षक, प्रोफेसर विश्व के हर कोने में सफ़लता पूर्वक कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गीता शुक्ला ने की। मंच संचालन जिला दुर्गावाहिनी संयोजिका अंशिका अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी बहन बबीता, प्रांत सह मंत्री प्रवीण, जिला अध्यक्ष आशीष माहेश्वरी, उपाध्यक्ष कुसुमलता, कार्याध्यक्ष मोहित, जिला मंत्री गौरव, सह मंत्री राहुल, संपर्क प्रमुख नागेंद्र सहित सैकड़ों बहनें उपस्थित रहीं।————

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top