Jharkhand

विहिप जिला मंत्री और हिंदूवादी नेता आपस में भिड़े, फोड़ा सिर

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री छोटू वर्मा और हिंदूवादी नेता दीपक मिश्रा आपस में भिड़ गए। उन दोनों के बीच हुई मारपीट की घटना रामगढ़ जिले में चर्चा का विषय बन गई। दोनों पक्षों की ओर से सोमवार को रामगढ़ थाने में सूचना दर्ज कराई गई है।

रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि छोटू वर्मा और दीपक मिश्रा के बीच रामगढ़ कॉलेज के पास आरके ढाबा होटल के सामने मारपीट हुई है। इस दौरान शराब की बोतल से दीपक मिश्रा का सिर भी फोड़ा गया है। घायल व्यक्ति का इलाज रिम्स में चल रहा है। इसके अलावा छोटू वर्मा ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top