HEADLINES

विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की द्विदिवसीय बैठक १९ से जलगांव में

मुंबई, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की केंद्रीय प्रबंध समिति की द्विदिवसीय बैठक जलगांव में १९ और २० जुलाई को संपन्न होगी। इस बैठक में परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी क्षेत्र तथा देश भर के सभी प्रांतों से कार्यकर्ता शामिल होंगे।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इस बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों पर गहन चर्चा की जाएगी। साथ ही हिंदू समाज की अस्मिता को बचाने के लिए अवैध धर्मांतरण रोकने का हमारा अभियान निरंतर जारी है। बजरंग दल और दुर्गावाहिनी इस दिशा में देश भर व्यापक जनजागरण कर रहे हैं। गोरक्षा और कन्या सुरक्षा परिषद की प्राथमिकता हमारा मुख्य उद्देश्य है।

बैठक में इस चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी नशामुक्ति अभियान की योजना तय की जाएगी। इस विशेष अभियान को विहिंप के युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी प्रमुख रुप से आगे बढाएंगे। इसके अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि युवाओं में नशा मुक्ति अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, समूहों और शासन के साथ समन्वय कैसे बढ़ाया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top