Uttrakhand

पशु चिकित्सालय का परिसर जलमग्न, लोग परेशान

जलमग्न पशु चिकित्सालय का परिसर

हरिद्वार, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकासखंड बहादराबाद के गांव तेलीवाला रसूलपुर स्थित पशु चिकित्सा केंद्र परिसर भारी बारिश से जलमग्न हो गया। जलस्तर बढ़ने से पानी स्टाफ रूम एवं गोदाम में भी घुस गया। जिस कारण चिकित्सालय के काम काज तीन दिनों से बंद रहा। चिकित्सा केंद्र बंद होने से पशुपालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पशु स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुमन सैनी ने बताया कि केंद्र परिसर में इतना पानी भरा है कि स्टाफ भी परिसर में नहीं जा सका। उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दे दी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top