Uttrakhand

श्रीनगर गौसदन में पशु चिकित्सा शिविर

श्रीनगर में निराश्रित गोवंश का उपचार करते चिकित्स

पौड़ी गढ़वाल, 17 जून (Udaipur Kiran) । चार धाम यात्रा मार्ग से नगर निगम गौसदन श्रीनगर में भेजे गये निराश्रित गौ वंशीय पशुओं के बीमार होने की सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बीमार पशुओं को समय पर उपचार करते हुए गौसदन में तैनात कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि श्रीनगर स्थित गौ सदन में मवशियों के बीमार होने की सूचना मिलते ही तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजी गयी। शिविर के दौरान कुल 30 निराश्रित गौ वंशीय पशुओं का संपूर्ण चिकित्सा परीक्षण किया गया। इनमें से कई पशुओं को आवश्यक दवाएं प्रदान की गई जबकि कुछ गंभीर रूप से बीमार पशुओं को ड्रिप चढ़ाकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

इसके अतिरिक्त, गौसदन में तैनात कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया गया, ताकि पशुओं को संक्रमण से बचाया जा सके एवं उनके रहन-सहन की गुणवत्ता में सुधार आ सके। मेडिकल टीम ने पशुओं के पोषण और आहार पर विशेष ध्यान देते हुए चारे की मात्रा बढ़ाने की सलाह दी। साथ ही, कर्मचारियों को दवाएं देने की विधि और समय पर उपचार के संबंध में व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे भविष्य में भी गौ वंश की उचित देखभाल संभव हो सके। बीमार पशुओं के स्वास्थ्य की गहराई से जांच के लिए रक्त, मूत्र एवं गोबर के सैंपल एकत्र कर श्रीनगर स्थित पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे गये, जिससे रोग की सटीक पहचान कर समुचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

टीम का नेतृत्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तम कुमार ने किया। उनके साथ पशु चिकित्सा अधिकारी खिर्सू डॉ. अजित कुमार, पशुधन सहायक विजय कुमार, पैरावेट आकाश ने सहयोग किया।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top