Uttar Pradesh

मुरादाबाद के तीनों जोनों में विद्युत व्यवस्था के लिए 1 नवंबर से लागू हाेगा वर्टिकल सिस्टम

मुरादाबाद मंडल के एसई विद्युत समेत पांच को चार्जशीट

मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 1 नवंबर से मुरादाबाद जिले के तीनों जाेनाें में विद्युत व्यवस्था के लिए वर्टिकल सिस्टम लागू होगा। मुरादाबाद महानगर में 5 एक्सईएन तैनात होंगे और सबका कार्यक्षेत्र अलग-अलग होगा। प्रशासनिक पुनर्गठन से उपभोक्ताओं को लाभ होगा और विद्युत आपूर्ति बेहतर हो सकेगी।

बिजली व्यवस्था को पांच एक्सईएन के कार्यक्षेत्र में बांटा जाएगा। एक एक्सईएन के पास 33 केसी, दूसरे के पास 11 केली और एसटी लाइन का चार्ज होगा। सप्लाई संबंधित सारी शिकायतें इनके पास ही जाएंगी। तीसरे एक्सईएन के पास कॉमर्शियल व नए कनेक्शन का चार्ज होगा। चौथे के पास बिलिंग व मीटरिंग जिम्मेदारी और पांचवें के पास रेड का काम होगा।

मुख्य अभियंता एके चौरसिया ने शुक्रवार काे बताया कि लोगों की शिकायत के निवारण के लिए शहर में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top