Chhattisgarh

सहायक विकास विस्तार अधिकारी पद के लिए दस्तावेज का सत्यापन सात से 14 अक्टूबर तक

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल

रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त अंकों के आधार पर कार्यालय द्वारा जारी संयुक्त मेरिट/वरीयता सूची अनुसार सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर अटल नगर के चतुर्थ तल मीटिंग हॉल में प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगी। इसके लिए विज्ञापित पदों की संख्या के औसतन लगभग तीन गुना अभ्यर्थियों को प्रवर्गवार वरीयता अनुसार आमंत्रित किया गया है।

चिन्हांकित अभ्यर्थियों को सूचना पत्र प्रेषित किया गया है। सत्यापन हेतु उन्हें पत्र में उल्लेखित सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी तथा दस्तावेजों की दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति भी जमा करनी होगी। इस प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। अभ्यर्थियों की सूची विकास आयुक्त कार्यालय एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की वेबसाईट https://prd.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top