
हिसार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मदद के अध्यक्ष संजीव भोजराज ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पीएम केएर फंड से जिले के नागरिक अस्पताल को मिले वेंटीलेंटर धूल फांक रहे हैं और खराब अवस्था में पहुंच चुके हैं। करोड़ों रूपए की लागत से ये वेंटीलेटर सिविल अस्पताल भेजे गए थे, परंतु अभी तक इनका प्रयोग नहीं हुआ है, जिससे जनता के करोड़ों रूपए बर्बाद कर दिए हैं। संजीव भोजराज ने बुधवार काे बताया कि उन्होंने स्वयं जाकर सिविल अस्पताल में देखा और अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत की तो पाया कि ये वेंटीलेटर प्रयोग के लायक ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जनता के समक्ष यह बताना चाहिए कि हिसार में कितने वेंटीलेटर पीएम केयर फंड से आए थे और कितने अभी तक प्रयोग किए गए हैं। अगर प्रयोग नहीं किए गए या उनकी क्वालिटी खराब है तो इसके लिए कौन जिम्मेवार है? अगर इन वेंटीलेटर का प्रयोग होता तो जनता को सिविल अस्पताल में इलाज की सुविधा मिल पाती, परंतु अब प्राइवेट अस्पतालों में मजबूरन आम जनमानस को महंगा इलाज लेना पड़ रहा है। एक ओर तो सरकार सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर हालात ये हैं कि करोड़ों रूपए के घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
