ऊधमपुर , 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग थर्ड में हुए भारी भूस्खलन के उपरांत पैदा हुए हालात को देखते हुए इस मार्ग पर एकतरफा यातायात चलाया जा रहा है ताकि थर्ड क्षेत्र में स्थित पस्सी वाले क्षेत्र से वाहन आसानी से गुजर सकें तथा वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
वहीं शुक्रवार को श्रीनगर से जम्मू की ओर वाहनों को जाने की इजाजत दी गई ताकि वहां पर भी कई दिनों से फंसे वाहन अपने गंतव्य तक पहुंच सकें तथा जो सामान उनके द्वारा ले जाया जा रहा है वह सुरक्षित पहुंच सके। वहीं श्रीनगर से जम्मू की ओर यातायात को देखते हुए पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा सुबह से ही श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को ऊधमपुर स्थित दोमेल चौक तथा जखैनी चौक पर ही रोक दिया गया तथा उनको वापस भेज दिया गया।
इस दौरान कुछ देर के लिए शहर में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई लेकिन यातायात पुलिस ने कुछ ही मिनटों में आई गाड़ियों को वापस भेजकर जाम को खुलवा दिया। गौर रहे कि थर्ड नामक स्थान पर भारी वर्षा के कारण पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया था जिस कारण लगभग 1 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे ठीक करने में लगभग 10 दिन लग गए। अभी भी वहां पर कीचड़ होने के कारण फिसलन है जिस कारण बड़े वाहन वहां से बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं।
इसको देखते हुए 2 दिन तक गाड़ियों को जम्मू से श्रीनगर भेजा गया तथा शुक्रवार को श्रीनगर से जम्मू के लिए गाड़ियां रवाना हुईं। शुक्रवार को सुबह हल्की वर्षा हुई जिसके उपरांत मौसम साफ हो गया। यदि मौसम साफ रहा तो शनिवार को वाहन जम्मू से श्रीनगर को भेजे जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
