Uttrakhand

सड़क पर पलटा सेना के जवानों का वाहन, सात घायल

बदरीनाथ हाइवे पर पलटा सेना का वाहन।

गोपेश्वर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ हाइवे पर नंदप्रयाग से आगे सेना के जवानों को लेकर जा रहा एक वाहन सोनला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे उसमें सवार 31 जवानों में से परिचालक सहित सात लोग गंभीर घायल हो गए है। घायलों को कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार हिमगिरी बस सेवा का वाहन संख्या यूके 14 पीए 3033 बुधवार को जोशीमठ से 31 सेना के जवानों को लेकर रायवाला (ऋषिकेश) जा रहा था कि अचानक बदरीनाथ हाइवे पर सोनला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

इसमें सेना के छह जवान व परिचालक घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 सेवा के माध्यम से रेस्क्यू कर कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि जवान सामान्य घायल है। उनका भी उपचार किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top