Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के रामबन में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

रामबन, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के रामसू इलाके में एनएच-44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी कार की एक अन्य वाहन से टक्कर में गुरुवार को दो लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पी.एच.सी. रामसू से एक एम्बुलेंस ने घायलों को बनिहाल के उप-जिला अस्पताल (एस.डी.एच.) में भर्ती कराया और अधिकारियों ने पुष्टि की कि दोनों व्यक्तियों की हालत स्थिर है। घायलों की पहचान कार्तिक शर्मा (27) पुत्र गोविंद शर्मा निवासी मानसरोर, राजस्थान और नवीन कुमार (35) पुत्र मनपाल निवासी जयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top