HimachalPradesh

भूस्खलन से ठप हुआ एनएच-707, तिलौरधार में मलबा गिरने से घंटों फंसे रहे वाहन और यात्री

नाहन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-707 एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन गया। तिलौरधार के पास नालियों गाड़ में सुबह करीब सात बजे भारी भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आ गिरा। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहाड़ से भारी-भरकम बोल्डर इतनी तेज़ी से गिरे कि मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई। जान बचाने के लिए यात्रियों और स्थानीय लोगों को भाग-दौड़ करनी पड़ी। गनीमत रही कि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले एक महीने से यह हाईवे आम जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। उनका आरोप है कि अवैध कटिंग और लापरवाह निर्माण कार्यों के चलते इस क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे आए दिन लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

जाम में स्कूली बच्चे, अध्यापक, यात्री और रोज़मर्रा के सफर करने वाले लोग घंटों तक फंसे रहे। राहत कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी देखी गई। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top