
कोलकाता, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में खड़ी कई लॉरियों में बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़फोड़ करने का आरोप पुलिस पर लगा है। इस घटना को लेकर लॉरी मालिकों और चालकों ने पुलिस पर दादागिरी और मनमानी का आरोप लगाया है।
पीड़ितों का कहना है कि बीते 40 वर्षों से वे उसी स्थान पर अपने वाहन खड़ा करते आ रहे हैं और आज तक कोई समस्या नहीं हुई। इस घटना के विरोध में लॉरी चालकों ने न्यू अलीपुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है।
लॉरी मालिकों का कहना है कि अगर प्रशासन को कोई आपत्ति थी तो उन्हें पहले से सूचित किया जा सकता था, ताकि वे अपने वाहन हटा लेते। लेकिन बिना किसी चेतावनी के लॉरियों को इस तरह तोड़ना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह गैरकानूनी भी है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं दोहराई जाएंगी। हालांकि लॉरी मालिक और चालक पुलिस के इस आश्वासन पर भरोसा जताने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि यह पूरी घटना सत्ता और शक्ति के दुरुपयोग का एक उदाहरण है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
