Jharkhand

वाहन ने बछडे को मारी टक्‍कर, गो सेवा समिति ने पहुंचाई राहत

घायल बछडे को चारा खिलाते समि‍त‍ि के लोग

रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । रांची के विद्यानगर कार्मेल हॉस्टल के पास एक गाय के बछडे को वाहन ने जोरदार धक्का मारकर घायल कर दिया। इससे उसकी पैर टूट गई, वह पूरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के साथ ही भगत सिंह गौ सेवा समिति ने तत्काल घटनास्‍थल पर पहुंचकर घायल बछडे की प्राथमिक उपचार की। उसे चारा पानी देकर सेवा की। इसके बाद उसे रांची के गोशाला में बेहतर देखभाल सेवा करने के उददेश्‍य से गोशाला प्रबंधन को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर गौ सेवा समिति के अध्यक्ष आर्यन मेहता और भगत सिंह ने वाहन चालकों से सड़क पर गाड़ी देखकर धीमी चलाने की अपील की है। ताकि इस प्रकार की घटना आगे न हो। समिति की ओर से कहा गया है कि किसी भी जानवर को समस्‍याएं न हो, इसपर प्रशासन भी सजकता से दायित्‍व निभाए।

मौके पर आर्यन मेहता, सहयोगी विशाल साहू, मिकी महतो, आर्यन चौरसिया, अंकित सिंह, राज सिंह सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar